scorecardresearch
 
Advertisement

एक और एक ग्यारह: सैम पित्रोदा का आत्मघाती बयान

एक और एक ग्यारह: सैम पित्रोदा का आत्मघाती बयान

बालाकोट एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने सैम पित्रोदा और गांधी परिवार पर जोरदार हमला बोला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि गांधी परिवार के सबसे विश्वासपात्र सलाहकार ने भारतीय सेना को गलत ठहराने की कोशिश की है जो बेहद शर्मनाक है.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विपक्ष बार-बार हमारी सेना का बार-बार अपमान करता है. पीएम ने ट्वीट किया, "मैं अपने देश के नागरिकों से अपील करता हूं कि विपक्षी नेताओं के बयान पर आप उनसे सवाल पूछें, उन्हें बताइए कि विपक्ष की बयानबाजियों के लिए 130 करोड़ भारतीय ना तो उन्हें भूलेंगे और ना ही उन्हें माफ करेंगे.

PM Narendra Modi has attacked the Sam Pitroda and the Gandhi family on questioning the Balakot Air Strike. Prime Minister Narendra Modi said that the most trusted adviser of the Gandhi family has tried to mislead the Indian Army, which is very embarrassing. The opposition repeatedly humiliates our army. PM tweeted and appealed to the citizens of the country to ask the questions on the statements of opposition leaders.

Advertisement
Advertisement