scorecardresearch
 
Advertisement

एक और एक ग्यारह: डिप्टी स्पीकर के पद पर शिवसेना ने किया दावा

एक और एक ग्यारह: डिप्टी स्पीकर के पद पर शिवसेना ने किया दावा

लोकसभा में डिप्टी स्पीकर (Deputy Speaker) पद के लिए खींचतान शुरु हो गई है. शिवसेना (Shivsena) ने डिप्टी स्पीकर पद पर दावा ठोंक दिया है.  शिवसेना का कहना है कि डिप्टी स्पीकर पद घटक दल को मिलना चाहिए. शिवसेना लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) में 18 सीटों पर जीत हासिल करके एनडीए के दूसरे सबसे बड़े सहयोगी दल के तौर पर उभरी है, इसलिए उद्धव (Uddhav Thackeray) ने ज्यादा मंत्री पद की मांग की है.   उन्होंने एनडीए सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल अपनी पार्टी के इकलौते सांसद को ज्यादा दमदार पोर्टफोलियो दिए जाने पर जोर दिया है. शिवसेना के मंत्री को हेवी इंडस्ट्रीज ऐंड पब्लिक एंटरप्राइजेज मिनिस्ट्री दी गई है.

Shiv Sena chief Uddhav Thackeray has conveyed three key demands to BJP president and Union home minister Amit Shah, including a claim for the post of deputy speaker in the new Lok Sabha. Thackeray also sought greater ministerial representation for his party and made a pitch for a more weighty portfolio for Arvind Ganpat Sawant, the only Shiv Sena cabinet minister, who was allotted heavy industries and public enterprises.

Advertisement
Advertisement