उन्नाव रेप केस में आज बड़ा फैसला सुप्रीम कोर्ट से आया. सुप्रीम कोर्ट ने केस की सुनवाई यूपी से बाहर करने का फैसला कर सकती है. सुप्रीम कोर्टस से जो खबर आ रही है उससे ये साफ हो गया है कि सुप्रीम कोर्ट को भी यूपी में साफ-सूथरी सुनवाई की उम्मीद नहीं है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश से ये भी साफ है कि कुलदीप सेंगर को लेकर उन्नाव में जो दहशत है, वो सही है. बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ रहा परिवार डर के साए में जी रहा है.
The Supreme Court has said it will transfer all cases related to the Unnao rape case out of Uttar Pradesh. The court has also asked the Solicitor General to take up the Unnao issue with the director of CBI. The hearing in the Unnao case will resume at 12 noon and the CBI official investigating the case has been summoned to the court for the hearing.