scorecardresearch
 
Advertisement

एक और एक ग्यारहः अयोध्या में 'दीपोत्सव', आज बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड

एक और एक ग्यारहः अयोध्या में 'दीपोत्सव', आज बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड

देशभर में दिवाली की धूम है, लेकिन अभी से हर किसी की नजर रामनगरी अयोध्या पर लगी हुई है. पिछले साल की तरह इस साल भी वहां कुछ खास अंदाज में दिवाली का जश्न मनाया जा रहा है. अयोध्या में इस पर्व के लिए विशेष तैयारी की गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अद्भुत तरीके से दिए जलाएंगे जिसकी तैयारी पूरी की जा चुकी है. छोटी दिवाली की शाम सरयू नदी के किनारे 3 लाख 35 हजार दिए जलाए जाएंगे. सवा 3 लाख दिए जलाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा. वहीं दक्षिण कोरिया की प्रथम नागरिक किम जंग सूक भी अयोध्या में इस दीपोत्सव की मुख्य अतिथि होंगी. एक और एक ग्यारह कार्यक्रम में देख‍िए अन्य प्रमुख खबरें...

Special preparations have been made for Diwali festival in Ayodhya. In presence of CM Yogi Adityanath on the day of Chhoti Diwali, on the banks of river Saryu, 3 lakh 35 thousand diyas will be lit. World records will be created by lit up three lakh diyas. South Korea's first citizen Kim-Jung Sook will also be the chief guest of this festival in Ayodhya.

Advertisement
Advertisement