scorecardresearch
 
Advertisement

एक और एक ग्यारह: सूबे में कानून व्यवस्था के हालात पर CM योगी का मंथन

एक और एक ग्यारह: सूबे में कानून व्यवस्था के हालात पर CM योगी का मंथन

यूपी (UP) में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath)  सरकार एक्शन (Action)  में है. लगातार बैठकें हो रही हैं. सीएम योगी का पूरा फोकस कानून-व्यवस्था (Law and Order)  के हालात सुधारने पर है.  आज योगी आदित्यनाथ ने नौकरशाहों की बड़ी बैठक बुलाई है. बेटियों पर हो रही हिंसा से योगी सरकार की किरकिरी हो रही है. अलीगढ़ (Aligarh) में मासूम की गैंगरेप (Gang Rape) के बाद हत्या से यूपी में कानून-व्यवस्था पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. कल योगी आदित्यनाथ ने पुलिस अफसरों (Police officer) के साथ बैठक की थी और आज नौकरशाहों से सीधी बात हो रही है.

In Uttar Pradesh, the Yogi government has come into action. Continuous meetings are going on in Uttar Pradesh. The main focus of these meetings is to improve the condition of law and order in the state. On Wednesday, CM Yogi Adityanath calls for a meeting of bureaucrats. The rape- murder of an innocent in Aligarh has put UP government under a tight spot. Yesterday, CM Yogi held a meeting with the police officers and today an interaction with the bureaucrats is going on in Uttar Pradesh. Watch video.

Advertisement
Advertisement