रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान के अवैध निर्माण पर पुलिस ने चोट कर दी है..रामपुर में इस वक्त आजम खान के अवैध रिसॉर्ट को तोड़ा जा रहा है. वहीं हालातों को देखते हुए भारी सुरक्षा बल की तैनाती की गई है. बता दें कि समाजवादी पार्टी के शासनकाल में आजम खान ने इस लग्जरी हमसफर रिसॉर्ट को बनवाया था. करोड़ों की लागत से बने इस रिसॉर्ट का लोकार्पण पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने किया था. शुक्रवार को प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए रिजॉर्ट के अवैध हिस्से को गिराया.
In a telling blow to SP leader Azam Khan, Uttar Pradesh Police has demolished his illegal resort in Rampur. Heavy security has been deployed in the area to prevent any unpleasant action. Azam Khan has built this resort under Akhilesh Government in UP. On Friday, taking action against it, UP Police demolished illegal parts of the resort. Watch video for more updates on the news.