scorecardresearch
 
Advertisement

एक और एक ग्यारह: तो अब हिंदुओं को अल्पसंख्यक बनाएंगे साधु-संत

एक और एक ग्यारह: तो अब हिंदुओं को अल्पसंख्यक बनाएंगे साधु-संत

काशी के साधु-संतों ने एक नई मांग कर दी है. अखिल भारतीय संत समिति ने अल्पसंख्यक के नाम पर 5 करोड़ मुसलमानों को स्कॉलरशिप देने के केंद्र सरकार के फैसले का विरोध किया है. संत समाज का कहना है कि देश के 8 ऐसे राज्य हैं जहां हिंदू अल्पसंख्यक हैं तो क्या इन राज्यों में हिंदुओं को अल्पसंख्यक माना जाएगा और उन्हें अल्पसंख्यकों वाले अधिकार मिलेंगे. संत समाज ने बाकायदा केंद्र सरकार को खत लिखकर अल्पसंख्यक की परिभाषा साफ करने को कहा है. कुल मिलाकर ये एक नया मुद्दा है. जिसमें अल्पसंख्यक के सवाल पर नई सियासत की पूरी गुंजाइश है.

Akhil Bhartiya Saints Samitee protest decision of government, in which five crore Muslim students are supposed to get scholarship. Saints said, there are eight states, where Hindus are minorities. In this condition, they should also get benefit as same. Saints wrote a letter to central government to clear the definition of minorities. Now this demand of Saints could be turn in political issue.

Advertisement
Advertisement