scorecardresearch
 
Advertisement

एक और एक ग्यारह: नए साल में बॉलीवुड को सदमा, कादर खान का निधन

एक और एक ग्यारह: नए साल में बॉलीवुड को सदमा, कादर खान का निधन

हास्य कलाकार और डायलॉग राइटर कादर खान का 81 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनके बेटे सरफराज़ ने इसकी पुष्टि की है. केनेडियन समय के मुताबिक 31 दिसंबर की शाम 6 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. लंबे समय से उनकी सेहत खराब थी. कादर करीब 16-17 हफ्तों से अस्पताल में भर्ती थी. कादर खान कनाडा में ही सुपुर्दे-ए-खाक किए जाएंगे.

Actor Kader Khan passed away due to prolonged illness at the age of 81 on December 31, his son Sarfaraz confirmed. Khan was admitted to a hospital in Canada and his son confirmed that his last rites will be conducted in the country. Khan's son Sarfaraz told that the last rites will be performed in Canada.

Advertisement
Advertisement