scorecardresearch
 
Advertisement

एक और एक ग्यारह: पश्चिम बंगाल में हिंसा, बसों में तोड़फोड़ और मारामारी

एक और एक ग्यारह: पश्चिम बंगाल में हिंसा, बसों में तोड़फोड़ और मारामारी

पश्चिम बंगाल में सियासत के नाम पर हिंसक आग दहक रही है. बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह पर हमले को लेकर टीएमसी- बीजेपी वाले आपस में भिड़ गए. 12 घंटे के बंगाल बंद में उत्तर 24 परगना में आगजनी की खबरें हैं तो डंडे चलाने और मारधाड़ की नौबत आ गई. इससे पहले कल कई बीजेपी सांसद की गाड़ी पर हमला किया गया था तो भड़के बीजेपी नेताओं ने टीएमसी वालों का दफ्तर तोड़ दिया था और अब आज हमले को लेकर वही शोले फिर से हिंसा की शक्ल में सामने आ गया है.

The BJP and the TMC have been at loggerheads since the Lok Sabha election campaigns. During and after the elections, the state witnessed several violent clashes. In a fresh incident, a clash broke out between TMC and BJP workers after BJP MP Arjun Singh was attacked. Watch video for more updates.

Advertisement
Advertisement