मोदी के बाद यूपी के सीएम योगी सरदार की प्रतिमा के दर्शन के लिए पहुंचे हैं. मोदी ने मूर्ति का अनावरण किया था और आज दिनभर योगी वहां रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर को इसकी प्रतिमा का अनावरण किया था. जिसके बाद इसे पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को इसका दीदार करने के लिए पहुंचे. उत्तर प्रदेश के सीएम 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' जाने वाले पहले वीआईपी विजिटर बने.
A day after Prime Minister Narendra Modi inaugurated the world’s tallest Statue of Unity in Gujarat, the gates of the same has been opened for the general public on Thursday. The 182 meter Sardar Patel statue is important for it’s a reflection of Indian history. UP CM Yogi Adityanath visited this site on Friday. Gujarat CM Rupani told reporters that plans are in place for chief minister of others state Union minister, senior, industrialists and other dignitaries to visit the statue of Sardar Patel