लगातार प्याज की बढ़ती कीमतों ने लोगों की हालत खराब कर दी है. कभी प्याज 15 रुपए बिकती थी, अब वही प्याज 80 रूपए तक पहुंच गई है. प्याज रूलाने लगी तो आंसू पोंछने नेता भी निकल पड़े. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि 80 रुपए बिकने वाली प्याज वो 24 रुपए में मुहैया कराएंगे. देखें एक और एक ग्यारह का ये एपिसोड.