किसान आंदोलन पर लखनऊ से दिल्ली तक एक्शन है.28 वें दिन किसानों का आंदोलन जारी है. संयुक्त किसान मोर्चा ने पांच सदस्यों की एक कमेटी बनाई है. किसान नेताओं की यह कमेटी तय करेगी की सरकार से जो प्रस्ताव बातचीत का मिला है, उस पर बातचीत हो या नहीं और अगर हो तो उसकी रूपरेखा क्या हो.यह पांच सदस्यीय कमेटी सरकार के प्रपोजल को लेकर ड्राफ्ट तैयार करेगी और उसके बाद उस ड्राफ्ट को लेकर 40 किसान नेताओं की मीटिंग होनी है. तो उधर सरकार की तरफ से भी किसानों को मनाने की कवायद हो रही है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर किसानों से आंदोलन वापस लेने की अपील की है, वहीं, योगी आदित्यनाथ ने किसान दिवस पर ट्रैक्टर बांटे हैं. देखें एक और एक ग्यारह में किसान आंदोलन से जुड़े ताजा अपडेट्स.