देश को कोरोना वैक्सीन की पहली खेप की सप्लाई शुरू हो गई है. पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट लैब से सुबह करीब साढ़े 4 बजे कोविशील्ड वैक्सीन की खेप लेकर पहला ट्रक एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गया, यहां से विमान के जरिए वैक्सीन सरकार के स्टोरेज डिपो तक पहुंच रही है. वैक्सीन की पहली खेप सुबह 10 बजे दिल्ली पहुंचेगी. स्पाइस जेट की फ्लाइट से पुणे से दिल्ली पहुंच रही है वैक्सीन. देश के 13 शहरों में अगले कुछ घंटों में पहुंच जाएगी वैक्सीन. 12 शहरों में विमान से जबकि मुंबई रोड के रास्ते पहुंच रही है वैक्सीन की पहली डोज. देखें