scorecardresearch
 
Advertisement

Gujarat, Maharashtra, MP में भयंकर बारिश, भारी तबाही, देखें एक और एक ग्यारह

Gujarat, Maharashtra, MP में भयंकर बारिश, भारी तबाही, देखें एक और एक ग्यारह

गुजरात में बाढ़-बारिश से हालात लगातार बिगड़ रहे हैं. नवसारी में अम्बिका, पूर्णा कावेरी तीनो नदी में बाढ़ आ गई है. बिगड़े हालात के बाद मुंबई-अहमदाबाद नेशनल हाइवे 48 को बंद करना पड़ा है. नवसारी में करीब 40 हजार लोग बाढ से प्रभावित हुए हैं. नवसारी में करीब 14 हजार लोगों को स्थांतरित किया गया है. एनडीआरएफ ने 21 लोगों को रेस्क्यू किया है. पूरे नवसारी में लगातार बारिश हो रही है. श्रीलंका में हालात बदतर है. राष्ट्रपति ने वादे के मुताबिक इस्तीफा नहीं दिया. तनाव के बीच कोलंबो की सड़कों पर टैंक उतर आए. टैंकों पर सैनिक तैनात है. सुबह पांच बजे से इमरजेंसी लगा दी गई है. सारा दारोमदार अब सेना पर है. देखें एक और एक ग्यारह.

The situation in Gujarat is deteriorating continuously due to floods and rains. Ambika, Poorna, and Kaveri rivers have flooded in Navsari. Mumbai-Ahmedabad National Highway had to be closed after water accumulated on it. About 40 thousand people have been affected by the floods in Navsari. Watch Ek Aur Ek Gyarah.

Advertisement
Advertisement