scorecardresearch
 
Advertisement

Sidhu को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष बनाने का फार्मूला, कैप्टन को नहीं आया पसंद!

Sidhu को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष बनाने का फार्मूला, कैप्टन को नहीं आया पसंद!

नवजोत सिद्धू के लिए जैसे पंजाब से दिल्ली की दौड़ आम हो गई है. आज भी उन्हें आलाकमान के सामने पेशी के लिए बुलाया गया है. 12 बजे के करीब सोनिया से मुलाकात हो सकती है. इससे पहले कांग्रेस इस बात के लिए तैयार दिख रही थी कि सिद्धू को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष बनाकर सुलह का रास्ता निकाला जाए लेकिन लगता है कैप्टन को फॉर्मूला पंसद नहीं आया और मामला फिर दिल्ली आ पहुंचा है. दूसरी तरफ कैप्टन की नाराजगी के बाद हरीश रावत अपने ही बयान से पलट गए हैं. उन्होंने कहा- सिर्फ संभावनाओं पर की चर्चा. देखें एक और एक ग्यारह.

For Navjot Singh Sidhu has been called to appear before Congress high command once again. Earlier, Congress was ready to find a way to reconcile with Sidhu by making him the Punjab Congress President. But it seems that the Captain did not like the formula and the matter has again reached Delhi. Watch Ek Aur Ek Gyarah.

Advertisement
Advertisement