scorecardresearch
 
Advertisement

अग्निपथ से महंगाई तक, संसद के मानसून सत्र में विवाद और हंगामा, देखें एक और एक ग्यारह

अग्निपथ से महंगाई तक, संसद के मानसून सत्र में विवाद और हंगामा, देखें एक और एक ग्यारह

आज से संसद का मानसून सत्र शुरु हो रहा है. इस सत्र में सरकार 32 बिल पास कराने की कोशिश करेगी, तो विपक्ष महंगाई, अग्निपथ योजना, सीबीआई ईडी के छापे और असंसदीय शब्दों को मुद्दा बनाएगा. संसद परिसर में धरने-प्रदर्शन पर अब रोक है, ताख्तियों-प्लेकार्ड के इस्तेमाल पर पाबंदी है, तल्ख तीखे शब्दों की मनाही है. इन नए नियमों के खिलाफ भी विपक्ष की घेराबंदी है. यही वजह है कि सरकार विपक्ष से लगातार अपील कर रही है, मानसून सत्र में हंगामा टालने की कोशिश कर रही है. लेकिन उसका कोई फायदा होते नहीं दिख रहा है. सत्र की शुरुआत होते ही संसद में अग्निपथ से लेकर महंगाई तक विपक्ष ने हंगामा खड़ा कर दिया.

The monsoon session of Parliament is starting today. The government was constantly appealing to the opposition and trying to avoid a ruckus in the monsoon session. But as soon as the session began, the opposition created a ruckus in Parliament over Agneepath and inflation.

Advertisement
Advertisement