scorecardresearch
 
Advertisement

Sidhu Moose Wala की हत्या को लेकर गैंगस्टर विश्ननोई का कबूलनामा, देखें एक और एक ग्यारह

Sidhu Moose Wala की हत्या को लेकर गैंगस्टर विश्ननोई का कबूलनामा, देखें एक और एक ग्यारह

पंजाब में मारे गए गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर नए कबूलनामे से हडकंप मच गया है. पुलिस के सामने सवालों के दौर में लॉरेस विश्ननोई ने माना कि हां उसके गैंग ने सिद्दू को मरवाया. ये भी कहा कि विक्की की हुई हत्या का बदला लिया गया है. लेकिन विश्नोई ने खुद अपना हाथ होने सेइंकार कर दिया. विक्की की हत्या मोहाली में कर दी गई थी और माना जा रहा था कि इसी हत्या के बाद से लॉरेस गैंग सिद्दू के पीछे पड़ा था. जांच का सिरा शुरु से ही तिहाड़ में बंद लॉरेंस और कनाडा में जमे गैंगस्टर गोल्डी बरार से जोड़ा जा रहा था. कई जगहों पर छापेमारी भी जारी है. देखें एक और एक ग्यारह.

Gangster Vishnoi admitted that his gang got Sidhu Moose Wala killed. He said that it was Vicky's revenge murder. Vicky was murdered in Mohali and it was believed that the Vishnoi's gang was after Siddu since this murder. Watch Ek Aur EK Gyarah.

Advertisement
Advertisement