scorecardresearch
 
Advertisement

Ghaziabad: गाजियाबाद में डॉक्टर को मिली 'सर तन से जुदा' की धमकी

Ghaziabad: गाजियाबाद में डॉक्टर को मिली 'सर तन से जुदा' की धमकी

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सर तन से जुदा की धमकी दी गई है. ये धमकी एक डॉक्टर को दी गई है. सर तन से जुदा करने की धमकी अमेरिका एक फोन नंबर से दी गई है. फोन करने वाले ने डॉक्टर से कहा कि वो हिंदू संगठनों का समर्थन करने छोड़ दे नहीं तो उसका सर तन से जुदा कर दिया जाएगा. फोन करने वाले ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी भी उसे बचा नहीं पाएंगे. गाजियाबाद के सिहानीगेट थाना में केस दर्ज कर लिया गया है. देखें एक और एक ग्यारह.

A doctor in Ghaziabad has been threatened with separation head from the body by a phone number in America. The victim spoke exclusively to Aaj Tak and told that his family is in panic. His family members are not allowing him to go anywhere outside.

Advertisement
Advertisement