गोवा में प्रमोद सांवत सरकार का शपथ ग्रहण समारोह है. एक घंटे बाद दूसरी बार प्रमोद सावंत की ताजपोशी होगी. प्रधानमंत्री मोदी मेगा समारोह में शिरकत करेंगे. उधर यूपी में नए विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी. सीएम योगी और अखिलेश यादव भी सदन में शपथ लेंगे. विधायकों की शपथ से पहले योगी ने कहा कि सदन में परंपराओं और मर्यादा का ख्याल रखा जाएगा और सभी विधायक राज्य के विकास में जिम्मेदारी निभाएंगे. वहीं कुशीनगर में बीजेपी के लिए प्रचार करने वाले मुस्लिम युवक बाबर की हत्या से लखनऊ तक हड़कंप है. सीएम योगी ने हत्या पर दुख जताया. यूपी सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं.
The swearing-in ceremony of the Pramod Sawant government is in Goa. Pramod Sawant will be crowned for the second time after an hour. Prime Minister Modi will attend the mega function. On the other hand, new MLAs will be administered oath in UP. CM Yogi and Akhilesh Yadav will also take oath in the house.