scorecardresearch
 
Advertisement

Gorakhnath Temple Attack: गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी मुर्तजा से पूछताछ.... लैपटॉप में राज!

Gorakhnath Temple Attack: गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी मुर्तजा से पूछताछ.... लैपटॉप में राज!

गोरखनाथ मंदिर में सुरक्षाकर्मियों पर हुए हमले के मामले में जांच एजेंसियों ने चार लोगों को हिरासत में लिया है. इस मामले में आतंकी कनेक्शन के कई सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं. जांच एजेंसियों के मुताबिक सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने वाले शख्स ने कट्टरपंथी बनने की ऑनलाइन ट्रेनिंग ली है. हाल के दिनों में अहमद मुर्तजा नाम का ये शख्स नेपाल गया था. पुलिस के मुताबिक महाराज गंज के रहने दो ने मदद की थी. इन्हीं दोनों दोस्तों ने मुर्तजा को बाइक से मंदिर के पार भी छोड़ा. पुलिस ने महाराजगंज के इन दोनों संदिग्धों को पकड़ लिया है. अहमद मुर्तजा से पूछताछ के बाद गोरखपुर के आसपास पुलिस की छापेमारी जारी है. आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी से जुड़े कई कागजात एटीएस और एसटीएफ के हाथ लगे हैं. कई बैंकों के एटीएम कार्ड भी जब्त किये गये हैं। पुलिस के मुताबिक मुर्तजा ऐप डेवलपर था, वो ऐप के जरिये लोगों से बात करता था. मुर्तजा ने नेपाल से लौटने के बाद धारदार बांका खरीदा था. पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये हथियार कब और किस दुकान से खरीदा गया. देखें ये एपिसोड.

Gorakhnath Temple is one of the safest places in Gorakhpur. But what happened in this temple premises surprised everyone. A man reached the Gorakhnath temple late on Sunday evening with a sharp weapon and attacked the security personnel. Whoever saw the pictures of this attacker named Ahmed Murtaza Abbasi was stunned. Now the investigation of this attack has started and the Uttar Pradesh Police has started seeing terrorist connections. Watch this episode.

Advertisement
Advertisement