कोरोना से जंग में जुटे डॉक्टरों से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने डॉक्टरों के काम की सरहाना की. अमित शाह ने अमित शाह ने उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिया और किसी तरह के विरोध प्रदर्शन ना करने की अपील भी की. बता दें, डॉक्टरों पर हो रहे हमलों को लेकर मंगलवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. आईएमए अध्यक्ष ने साफ कहा था कि हमले से डॉक्टर परेशान है और आज यानि बुधवार रात 9 बजे सांकेतिक विरोध का फैसला किया था.