scorecardresearch
 
Advertisement

Amarnath Yatra: अमरनाथ में जहां फटे बादल, देखें वहां से आजतक की ग्राउंड रिपोर्ट

Amarnath Yatra: अमरनाथ में जहां फटे बादल, देखें वहां से आजतक की ग्राउंड रिपोर्ट

अमरनाथ यात्रा पर कुदरत कहर बनकर टूटी है. शुक्रवार को बादल फटने से ऐला सैलाब आया कि हजारों श्रद्धालुओं की जिंदगी संकट में आ गई. हादसे के बाद की तस्वीरें हिला देने वाली हैं. तस्वीरो को देखकर ये समझ में आ जाती है कि मुसीबक कितनी बड़ी और भीषण थी. बता दें कि ये तबाही और बड़ी हो सकती थी अगर राहत एजेंसियों ने वक्त पर सक्रियता नहीं दिखाई होती. शु्क्रवार की शाम से अभी तक सेना, एनडीआरएफ और आईटीबीपी के जवान जिंंदगियां बचाने के मिशन में लगे हैं. देखें वीडियो.

Amarnath Cloudburst: Rescue and relief operations led by the Indian Army are underway and search for the missing is on after cloudburst in Amarnath. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement