scorecardresearch
 
Advertisement

Afghanistan Crisis: Taliban से निपटने के लिए Russia सहित 4 देश कर रहे युद्धाभ्यास

Afghanistan Crisis: Taliban से निपटने के लिए Russia सहित 4 देश कर रहे युद्धाभ्यास

अफगानिस्तान में तालिबान राज क्या आया आसपास के देशों में खलबली मच गई और वही खलबली इस धुआंधार बमबारी की शक्ल में सामने आई है. ताबड़तोड़ रॉकेट दागे जा रहे हैं, लड़ाकू विमान हुंकार भर रहे हैं, टैंक रणभूमि को रौंद रहे हैं, तोपों का मुंह खोल दिया गया है. रॉकेट लॉन्चर गरज रहे हैं. ये पड़ोस में आए तालिबान राज के आतंक से निपटने की तैयारी है. इलाका है किर्गिस्तान का इस्सिक-कुल, जो रणभूमि बना है. कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, रूस और ताजिकिस्तान, इन चार देशों की सेना अपनी-अपनी सुरक्षा चाक-चौबंद करने के लिए अपने रणकौशल को आजमा रहे हैं. देखें एक और एक ग्यारह.

The whole world is in tension after the Taliban took over Afghanistan, there is panic in the surrounding countries. Kazakhstan, Kyrgyzstan, Russia, and Tajikistan are preparing to deal with the terror of the Taliban rule. In Issyk-Kul of Kyrgyzstan, the armies of these four countries are trying their tactics as military exercises. watch the full report.

Advertisement
Advertisement