scorecardresearch
 
Advertisement

ज्ञानवापी मस्जिद पर कानूनी लड़ाई, आज आएगा फैसला

ज्ञानवापी मस्जिद पर कानूनी लड़ाई, आज आएगा फैसला

काशी के ज्ञानवापी मस्जिद पर आज कानूनी लड़ाई पूरी रफ्तार से आगे बढ़ने वाली है. आज वाराणसी की कोर्ट में ये फैसला होना है कि ज्ञानवापी मस्जिद के भीतर सर्वे कराया जाए या नहीं. कोर्ट ने सर्वे कमिश्नर नियुक्त किया था. उनके कामकाज के तरीकों को लेकर भी सवाल उठा है तो अदालत को ये तय करना है कि मौजूदा कोर्ट कमिश्ननर को जारी रखा जाए या नहीं. देखें एक और एक ग्यारह.

The hearing on the petition by a group of women seeking permission to worship idols of Hindu deities located on the outer wall of the Gyanvapi mosque in Uttar Pradesh's Varanasi is over. The sessions court is expected to read the decision on Thursday.

Advertisement
Advertisement