मुंबई में हनुमान चालीसा विवाद को लेकर कई मोर्चों पर जंग जारी है. सांसद नवनीत राणा की बेल पर आज सुनवाई होगी तो उद्धव सरकार ने समझा दिया है कि घर में रहकर पाठ करें. ठाकरे ने यहां तक कहा कि हनुमान चालीसा के नाम पर दादागीरी नहीं चलेगी. बाला साहेब का नाम लेकर ये भी जता दिया गया कि उन्हें मालूम है कि इस हाल से कैसे निपटा जाए. उधर सांसद नवनीत राणा की बेल पर दोपहर बाद सुनवाई होगी, जिसमें उन्होंने कहा है कि उनका इरादा नफऱत फैलाने का नहीं था. गिरफ्तारी को भी गैरकानूनी ठहराया और राजद्रोह के मामले को चुनौती भी दी. संजय राउत ने दो टूक कहा कि घर में रहें और पाठ करें. देखें