हाथरस में एक जघन्य अपराध सामने आया है. दरअसल छेड़खानी के आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक मृतक ने अपनी बेटी के साथ छेड़खानी करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. इसी मामले में दोनों परिवार के बीच तनाव चल रहा था. मामले को लेकर अब योगी सरकार एक्शन में आ गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाने के निर्देश दिए हैं. देखें रिपोर्ट.