यूएन में भारत में ऑडियो सबूत जारी कर चीन को बेनकाब किया है. मुंबई हमले के आरोपी साजिद मीर को आतंकी लिस्ट से चीन ने रोका तो भारत ने ऑडियो सबूत पेश किया. ऑडियो मुंबई हमले के आरोपी साजिद मीर का सुनाया गया. हमले के वक्त साजिद मीर साजिश में शामिल था. कल चीन ने यूएन में साजिश मीर को ग्लोबल टेररिस्ट लिस्ट में शामिल होने से रोका था. देखें एक और एक ग्यारह का ये एपिसोड.