मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज दो-दो कोर्ट में लड़ाई है. पहली जंग वाराणसी जिला कोर्ट में है, जहां कल की 45 मिनट वाली सुनवाई पर फैसला आना है. वहीं दिल्ली में कुतुब मीनार का मामला कोर्ट में पहुंच गया. हिंदू पक्ष ने मंदिर तोड़कर परिसर में मस्जिद बनाने का दावा करते हुए खुदाई कर जांच की मांग की है. वाराणसी जिला कोर्ट ज्ञानवापी पर सुनवाई को लेकर दोपहर बाद फैसला सुनाएगा. कोर्ट को सबसे पहले ये तय करना है कि केस बनता भी है या नहीं. टोक्यों की क्वाड बैठक में चीन के सामने चार देशों का दम दिखा. पीएम मोदी ने कहा मित्रों के बीच होना सौभाग्य की बात है. देखें एक और एक ग्यारह.