scorecardresearch
 
Advertisement

Jammu: Airbase पर डबल धमाका, एसपीओ की आतंकी हमले में मौत!

Jammu: Airbase पर डबल धमाका, एसपीओ की आतंकी हमले में मौत!

जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर डबल धमाके की जांच अभी चल ही रही है और करीब 300 किलोमीटर दूर आतंक का एक नमूना देखने को मिल गया. पुलवामा में आतंकियों ने स्पेशल पुलिस ऑफिसर के घर पर हमला बोल दिया. जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतिपुरा में बीती रात 11 बजे आतंकियों ने एसपीओ फयाज अहमद के घर पर धावा बोल दिया. घर में अहमल, उसकी पत्नी और बेटी थी. अचानक घर में घुसे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. हमले में जख्मी लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचा गया लेकिन किसी को बहचाया नहीं जा सका. देखें एक और एक ग्यारह.

The investigation of the double blast at Jammu Air Force Station is still going on and another terrorist attack happened about 300 km away. In Pulwama, terrorists attacked the house of a special police officer. Terrorists entered the house of SPO Fayaz Ahmed at 11 pm last night in Awantipora, Pulwama, and started firing. The whole family died in the attack.

Advertisement
Advertisement