कालीचरण की गिरफ्तारी पर छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश सरकार के बीच ठन गई है. एमपी के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गिरफ्तारी पर सवाल खड़े किये हैं. तो उधर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने नरोत्तम मिश्रा के सवाल पर जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि महात्मा गांधी के बारे में कोई अभद्र टिप्पणी करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी इसीलिये कालीचरण को गिरफ्तार किया गया है. 24 घंटे में कालीचरण को कोर्ट में पेश किया जाएगा. भूपेश बघेल ने नरोत्तम मिश्रा से पूछा है कि महात्मा गांधी को अपशब्द करने वाले से वे खुश हैं या दुखी हैं. भूपेश बघेल का कहना है कि किसी नियम का उल्लंघन नहीं हुआ है, पूरी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की गई. देखें एक और एक ग्यारह.
The clash started between Chhattisgarh and Madhya Pradesh government over the arrest of Kalicharan. MP minister Narottam Mishra has raised questions on the arrest. While Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel has said that if anyone makes indecent remarks about Mahatma Gandhi, then action will be taken against him. CM Baghel says that no rule has been violated. Watch the full report.