scorecardresearch
 
Advertisement

कानपुर की फैक्ट्रियों पर पुलिस का छापा, जब्त किए गए ऑक्सीजन सिलेंडर

कानपुर की फैक्ट्रियों पर पुलिस का छापा, जब्त किए गए ऑक्सीजन सिलेंडर

देश के कई शहरों में ऑक्सीजन की कमी है. आपात स्थिति देखते हुए इंडस्ट्रियल ऑक्सीजन के इस्तेमाल पर रोक लगाई गई है. उद्योगों को सप्लाई होने वाले ऑक्सीजन को मेडिकल इस्तेमाल के लिए डायवर्ट करने का आदेश दिया गया है. लेकिन कई शहरों से इसके उल्लंघन की खबरें आ रही हैं. कानपुर में कल कुछ फैक्ट्रियों पर छापा मारा गया, चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने कई ऑक्सीजन सिलेंडर जब्त किए. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

The central government has banned oxygen for non-industrial use as the shortage of oxygen supplied to the patients also led to a war-like situation. Amid the scarcity of the oxygen cylinder, police raided few factories in Uttar Pradesh's Kanpur. The police seized few oxygen cylinders.

Advertisement
Advertisement