scorecardresearch
 
Advertisement

Kanpur: कानपुर हिंसा में आरोपियों की ताबड़तोड़ गिरफ्तारी, जेलभरो आंदोलन का पोस्टर छापने वाला अरेस्ट

Kanpur: कानपुर हिंसा में आरोपियों की ताबड़तोड़ गिरफ्तारी, जेलभरो आंदोलन का पोस्टर छापने वाला अरेस्ट

Kanpur Violence: कानपुर हिंसा के बाद योगी सरकार की सख्ती ने पथराव करने वाले आरोपियों को सीधे पुलिस थाने का रास्ता दिखा दिया है. एक दिन पहले 40 आरोपियों का पोस्टर जारी होने के बाद एक अबतक सरेंडर कर चुका है और दो पहले ही गिरफ्तार यानि बाकी आरोपी भी अपना वक्त गिन रहे होंगे - पुलिस ने सीसीटीवी समेत सारे सबूतों -सुरागों को तलाशने के बाद 40 लोगों की फोटो समेत लिस्ट तैयार की है और शहर में पोस्टर टंगते ही हिंसा भड़काने वालों के होश ठिकाने आ गए- पुलिस के मुताबिक बाकी आरोपी भी जल्द ही खुद को कानून के सामने पेश कर देंगे. वहीं, जेलभरो आंदोलन का पोस्टर छापने वाले को भी अरेस्ट कर लिया गया है. देखें ये एपिसोड.

In the Kanpur Violence Case, police is on toes in catching the accused of the violent clash. After the posters of the accused were released by the police, one among the accused surrendered at the police station while two were arrested on Monday. Police is keenly investigating the CCTV footages and so far 50 accused have been detained in this case. Watch this episode.

Advertisement
Advertisement