scorecardresearch
 
Advertisement

Keshav Prasad Maurya का पर्चा दाखिला, CM Yogi की वर्क रिपोर्ट, देखें एक और एक ग्यारह

Keshav Prasad Maurya का पर्चा दाखिला, CM Yogi की वर्क रिपोर्ट, देखें एक और एक ग्यारह

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज अपना चुनावी पर्चा भरेंगे. सिराथू सीट से वो उम्मीदवार हैं. सिराथू सीट पर मौर्य के मुकाबले एसपी ने मंत्री अनुप्रिया पटेल की बहन पल्लवी पटेल को मैदान में उतारकर मुकबला कड़ा कर दिया है. पर्चा भरने से पहले मौर्य ने आज मंदिर में पूजा पाठ किया. यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने आज अपनी सरकार का पांच साल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में भी बताया. कल सीएम योगी पार्टी के दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में गोरखपुर से नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान अमित शाह भी मौजूद रहेंगे. देखें देश भर की बड़ी खबरें एक और एक ग्यारह में.

UP Deputy CM Keshav Prasad Maurya will fill out his election form today. He is the candidate from Sirathu seat. UP CM Yogi Adityanath presented the report of his 5 years tenure. He also told about the achievements of his government. Tomorrow, CM Yogi will file a nomination from Gorakhpur in the presence of other prominent leaders of BJP.

Advertisement
Advertisement