हरियाणा के करनाल में शनिवार को पुलिस ने सीएम मनोहर लाल खट्टर का विरोध कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज किया था. जिस पर अब संग्राम छिड़ गया है. योगेंद्र यादव, मनजिंदर सिंह सिरसा समेत कुछ नेताओं ने दावा किया है कि पुलिस लाठीचार्ज में एक किसान की मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने अब इस दावे को गलत बताया है. हरियामा के सीएम मनोहर लाल ने अपने बयान में कहा था कि पंजाब की वजह से भिड़ंत की नौबत आई. इस पर हमारे संवाददाता अशोक सिंघल ने सीएम मनोहर लाल से खास बातचीत की. देखें
The Haryana Police lathi-charged protesting farmers at Karnal's Gharaunda toll plaza on Saturday. Following this, farmers' body Samyukta Kisan Morcha (SKM) issued a call to farmers to block all highways and toll plazas across Haryana. Watch an exclusive talk with Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar.