लॉकडाउन-2 के बाद भी कोरोना का मीटर डाउन ही नहीं हो रहा. महामारी वाले इस वायरस के हॉटस्पॉट फैलते जा रहे हैं, रिस्क ज़ोन बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के नए आंकड़ों के मुताबिक - मुंबई, दिल्ली, इंदौर और जयपुर में कोरोना की डराने की हद तक रफ्तार बढ़ती जा रही है. अकेले मुंबई में कोविड-19 की चपेट में आने वाले मरीजों की संख्या 2 हजार के पार पहुंच गई, जिनमें 117 मौत भी शामिल हैं. आज एक और एक ग्यारह में हम आपको कई दिखाएंगे दिल्ली-एनसीआर की ग्राउंड रिपोर्ट.