लखनऊ में नए साल की पूर्व संध्या पर एक परिवार के साथ हुई दर्दनाक घटना ने सभी को हिला कर रख दिया. आगरा से आए एक परिवार के पिता और पुत्र ने मिलकर अपने ही परिवार की पांच महिला सदस्यों की निर्मम हत्या कर दी. मृतकों में मां और चार बहनें शामिल हैं, जिनकी उम्र 9 से 19 वर्ष के बीच थी. आरोपी पिता फरार है, जबकि 24 वर्षीय बेटा अरशद गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस जांच में पता चला कि पीड़ितों को पहले नशीला पदार्थ खिलाया गया और फिर उनकी हत्या कर दी गई.