पार्टी की अनदेखी से नाराज एमपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता उमा भारती का आज दर्द फूटा पड़ा. जन आशीर्वाद यात्रा मे नहीं बुलाने से खफा उमा भारती ने कहा कि अतीत में गिड़गिड़ाकर मुझसे पार्टी का प्रचार करवाया गया. मैंने सरकार बनवाई और आज मुझे खानापूर्ति तक के लिए न्योता नहीं भेजा गया. उमा ने कहा कि उन्होने कभी नहीं कहा कि 2024 का चुनाव नहीं लड़ूंगी.
Angered by the party's neglect, former Chief Minister of MP and BJP leader Uma Bharti expressed her pain today. Uma Bharti, upset at not being invited to the Jan Ashirwad Yatra, said that in the past, she was made to campaign for the party after pleading.