scorecardresearch
 
Advertisement

Mahant की मौत का राज सुलझाएगा Narendra Giri के कमरे का ये वीडियो?

Mahant की मौत का राज सुलझाएगा Narendra Giri के कमरे का ये वीडियो?

महंत नरेंद्र गिरि की मौत की जांच सीबीआई करेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीबीआई से जांच कराने के आदेश दिए हैं. वैसे इस मामले में सबसे बड़ी खबर उस वीडियों में छिपी है, जो महंत की मौत के बाद उनके कमरे का है. ये वीडियो मौत के फौरन बाद का बताया जा रहा है जिसमें महंत का शव पंखे से उतारा जा चुका है और पार्थिव शरीर जमीन पर रखा है. पंखे से लटकी पीली रस्सी का हिस्सा टेबल पर है और कमरे में उनके शिष्य समेत पुलिस वाले और वीडियो ग्राफर मौजूद हैं. जिस कमरे में महंत ने आत्महत्या की उसके दो तरफा दरवाजे बताए जा रहे हैं. इसी कमरे में महंत गिरि रहा करते थे. देखें एक और एक ग्यारह.

CBI will investigate the death of Mahant Narendra Giri. Chief Minister Yogi Adityanath has ordered a CBI inquiry. A video has surfaced which is of Mahant's room after his death. In this video, Mahant's body is seen on the ground. In the room, there are policemen and videographers, and his disciples. Will this video reveal this death mystery?

Advertisement
Advertisement