महाराष्ट्र में सरकार की तस्वीर साफ होती जा रही है. लेकिन मुख्यमंत्री को लेकर कयासबाजी जारी है. मुख्यमंत्री शिवसेना का होगा, लेकिन चेहरा कौन होगा. इसे लेकर सस्पेंस बरकरार है. एनसीपी और कांग्रेस दोनों उद्धव को मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं. लेकिन देखना ये है कि उद्धव तैयार होते हैं या नहीं. सूत्रों के मुताबिक अगर उद्धव तैयार नहीं होते हैं तो - संजय राउत की लॉटरी खुल सकती है. आज महाराष्ट्र में मेगा मेल-मिलाप का दिन है. शिवसेना और कांग्रेस की बैठक है. वहीं एनसीपी ने शनिवार को सभी विधायकों को मुंबई बुलाई है.