महाराष्ट्र में एनसीपी में टूट और शरद पवार को दगा देकर अजित पवार के डिप्टी सीएम बनने के बाद सियासत में तूफानी हवाएं चल रही हैं. अजित पवार के घर बैठक चल रही है तो सतारा में शक्ति प्रदर्सन के बीच पवार कसम खा रहे हैं कि पार्टी फिर से खड़ी होगी. शपथ लेने वाले विधायकों को अयोग्य करार देने के लिए चिट्ठी स्पीकर को भेज दी गई है. देखें ये एपिसोड.