scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र संकट पर फ्लोर टेस्ट से पहले कोर्ट में होगा दलीलों का टेस्ट!

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र संकट पर फ्लोर टेस्ट से पहले कोर्ट में होगा दलीलों का टेस्ट!

महाराष्ट्र की राजनीति में जबरदस्त उफान है. मुंबई से गुवाहाटी तक, गुवाहाटी से गोवा तक राजनीतिक घमासान है क्योंकि महाराष्ट्र के राज्यपाल ने आखिरी इम्तेहान की तारीख तय कर दी है. भगत सिंह कोश्यारी ने 30 जून को फ्लोर टेस्ट का आदेश दिया है. शाम 5 बजे का वक्त तय किय़ा तो शिवसेना दौड़ती-भागती सुप्रीम कोर्ट पहंची. शिवसेना ने कोर्ट से कहा है कि वो दखल दें क्योंकि अदालत की दखल के बगैर अब तक की कानूनी कवायद बेमानी हो जाएगी. शिवसेना की तरफ से पैरवी करते हुए अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि वक्त बहुत कम है. दूसरे पक्ष को नोटिस देने का भी समय नहीं बचा है क्योंकि कल 11 बजे से फ्लोर टेस्ट की प्रक्रिया शुरू हो रही है. इस पर सुप्रीम कोर्ट आज ही सुनवाई के लिए तैयार हो गई है. आज शाम 5 बजे सुनवाई होगी.

The SC has agreed to hear the Shiv Sena's plea against a floor test today at 5 pm. The plea challenged Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari's direction to Chief Minister Uddhav Thackeray to prove his majority support on the floor of the House on June 30.

Advertisement
Advertisement