जिस संदेश पर पूरा देश की निगाहें थीं वो 20 लाख करोड़ के विशाल पैकेज के तौर पर सामने आया. इस ऐलान के साथ ही पीएम मोदी ने तय कर दिया है कि लॉकडाउन में बंद अर्थव्यवस्था के बंद दरवाजे खोलने का वक्त आ गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) के लिए आर्थिक पैकेज का ऐलान कर सकती हैं. यह 20 लाख करोड़ के उसी राहत पैकेज का हिस्सा होगा, जिसका ऐलान कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. सरकार 3 लाख करोड़ से अधिक के एमएसएमई ऋण के लिए गारंटी की घोषणा कर सकती है. इस सिलसिले में आज शाम 4 बजे पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. देखिए एक और एक और एक ग्यारह में ताजा खबरें.