scorecardresearch
 
Advertisement

Monsoon Session से पहले PM Narendra Modi का 'बाहुबली मंत्र', देखें एक और एक ग्यारह

Monsoon Session से पहले PM Narendra Modi का 'बाहुबली मंत्र', देखें एक और एक ग्यारह

संसद का मॉनसून सत्र कुछ ही पलों में शुरू होने वाला है. अब से कुछ देर पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना को लेकर अपील की है कि सभी लोग वैक्सीन लगवाएं और बाहुबली बनें. साथ ही उन्होंने विपक्ष से सार्थक चर्चा की भी अपील की है. पीएम मोदी ने कहा कि संसद में कोरोना नियमों का पालन करें. अब तक 40 करोड़ लोग कोरोना में बाहुबली बन चुके हैं. इस महामारी ने पूरी मानव जाति को चपेट में लिया है. हम चाहते हैं कि इस सत्र में सार्थक चर्चा हो, ताकि महामारी से लड़ाई में नयापन आ सके. मैंने सभी फ्लोर लीडर से आग्रह किया है. हम सदन में भी चर्चा चाहते हैं और बाहर भी. मैं चाहता हूं कि विपक्ष के नेता तीखे से तीखा सवाल पूछें, लेकिन सरकार को भी जवाब देना मौका दें. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो. देखें एक और एक ग्यारह.

Covid vaccine can make you Baahubali, said PM Modi as he urges people to get jabbed. He also appealed everyone to maintain Covid protocol. Vaccine is given in 'baahu' (arms), those who take it become 'Baahubali'. Over 40 cr people have become 'Baahubali' in the fight against Covid. It's being taken forward. The pandemic has gripped the entire world. So we want meaningful discussions in the Parliament over it, he said. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement