scorecardresearch
 
Advertisement

Morbi Incident: कुछ दिनों पहले ही हुई थी मरम्मत... पांच दिन बाद गिर गया मोरबी पुल, जानें वजह

Morbi Incident: कुछ दिनों पहले ही हुई थी मरम्मत... पांच दिन बाद गिर गया मोरबी पुल, जानें वजह

गुजरात के मोरबी में रविवार को हुए पुल हादसे में मरने वालों की संख्या 141 पहुंच गई है. वहीं, 70 लोग इसमें घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. बचे हुए लोगों को नदी से निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. अभी तक 177 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. मच्छु नदी में बना केबल ब्रिज अचानक टूट जाने से कई लोग नदी में गिर गए थे. यह ब्रिज रिनोवेशन के बाद हाल ही में चालू किया गया था. बताया जा रहा है कि 2 करोड़ रुपये खर्च करके हुआ मरम्मत कार्य में. फिर कैसे मरम्मत के पांच दिन बाद ही गिर गया पुल, देखें एक और एक ग्यारह का ये एपिसोड.

Over 140 people have lost their lives after a tragic incident in Morbi Bridge collapse in Gujarat. Many people fell into the river due to the sudden collapse of the cable bridge over the Machhu river in Morbi. Around 2 crore rupees were invested in renovation of this bridge. Watch this episode of Ek Aur Ek Gyarah.

Advertisement
Advertisement