भोपाल के सतपुड़ा भवन में लगी आग पर सियासत भड़क गई है. सतपुड़ा भवन में कई सरकारी विभागों के दफ्तर हैं. कल रात इस इमारत की 4 मंजिल आग की शिकार हो गई.आग लगना कोई नई बात है ऐसी घटनाएं होती रहती हैं लेकिन मध्यप्रदेश की राजनीति में इस आग पर आग लग गई. कैसे अग्निकुंड में सियासत की घी डाला जा रहा. देखें एक और एक ग्यारह.
Fire broke out at building house of govt offices in MP named Satpura Bhawan. The cause behind the fire is still not known and a dousing operation is underway. However, preliminary information indicates that a blast in the Air Conditioner (AC) may have resulted in the fire. Watch this video.