scorecardresearch
 
Advertisement

एमपी में कांग्रेस के पूर्व मंत्री ने पीएम को लेकर दिया विवादित बयान, मचा सियासी बवाल

एमपी में कांग्रेस के पूर्व मंत्री ने पीएम को लेकर दिया विवादित बयान, मचा सियासी बवाल

एमपी में कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजा पटेरिया के पीएम को लेकर विवादित बयान पर घमासान मच गया है. राजा पटेरिया ने पीएम मोदी के किलाफ बयान देते हुए कहा कि संविधान बचाने को पीएम की हत्या से जोड़ा और हत्या का मतलब चुनावी हत्या या हराना बता दिया. पटेरिया के विवादित बयान पर एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं. बीजेपी ने इसे कांग्रेस की साजिश बता दिया है.

MP's Congress leader Raja Pateria has come into the headline after making a controversial remark on Prime Minister Narendra Modi which has now sparked a row. MP Home Minister Narottam Mishra has ordered to take action against him.

Advertisement
Advertisement