मुंबई में भारी बारिश से मुसीबत बरस रही है. दो दिन की बारिश से मुंबई पानी-पानी हो गई है. हालांकि राहत की बात ये है कि अभी मुंबई में बारिश नहीं हो रही. सुबह हल्की हल्की बारिश हो रही थी. मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश की आशंका जताई है. मुंबई समेत कई महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश हुई है. मुंबई में कल से रात तक बारिश ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए है. सड़कों पर पानी भरा रहा और लोगों के फंसने की ऐसी तस्वीरें सामने आई कि लोग चौंक गए. लोकल ट्रेन मे फंसे सैकडों लोगों को पानी के बीच से निकाला गया है तो शहर में कई जगहों से पेड़ गिरने की भी खबरें आई हैं. लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है. बारिश को लेकर पहले ही एलर्ट जारी कर दिया गया था और अभी भी शहर पर बारिश और उसके बाद के हालात का खतरा मंडरा रहा है. देखें एक और एक ग्यारह.