scorecardresearch
 
Advertisement

नगालैंड फायरिंग पर लोकसभा-राज्यसभा में हंगामा, विपक्ष ने की चर्चा की मांग

नगालैंड फायरिंग पर लोकसभा-राज्यसभा में हंगामा, विपक्ष ने की चर्चा की मांग

नगालैंड फायरिंग मसले में संसद की कार्यवाही शुरू होते ही शोर-शराबा शुरू हो गया. विपक्ष ने इस मसले पर बहस कराने की मांगी की है. हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित हो गई. आज गृहमंत्री अमित शाह इस मसले पर बयान देंगे. हम आपको बता दें कि नगालैंड के ओटिंग के मोन इलाके में मजदूरों की एक टोली पर सुरक्षाबलों की फायरिंग में 15 लोगों की मौत से जबरदस्त आक्रोश है. नगालैंड के मुख्यमंत्री आज प्रभावित इलाके का दौरा करेंगे. वहीं टीएमसी का एक प्रतिनिधि मंडल भी पीड़ितों से मिलने के लिये जा रहा है. इस बीच नागा स्टूडेंट्स फेडरेशन ने भी बंद का आह्वाहन किया है. देखें ये एपिसोड.

Parliament witnessed ruckus over Nagaland firing issue in Lok Sabha and Rajya Sabha. The opposition has demanded a debate on the issue. After the uproar, the Rajya Sabha was adjourned till 12 noon. Today Home Minister Amit Shah will give a statement on this issue. Notably, there is tremendous outrage over the death of 15 people in the firing of security forces on a group of laborers in the Mon area of ​​Oting, Nagaland. The Chief Minister of Nagaland will review the affected area today. At the same time, a delegation of TMC is also going to meet the victims. Meanwhile, the Naga Students Federation has also called for a bandh. Watch this episode.

Advertisement
Advertisement