National Herald Scam: नेशनल हेराल्ड केस में ईडी के एक्शन से देश की सियासत गर्म है. नेशनल हेराल्ड केस पर राजनीतिक घमासान उफान पर है. दिल्ली के हेराल्ड हाउस में कल ईडी ने यंग इंडिया का दफ्तर तो सील कर दिया. लेकिन सियासत पर सीलबंदी होती नहीं दिख रही. कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड के सवाल पर आक्रामकता दिखाई है. कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि याचना नहीं अब रण होगा. लेकिन थोड़ी देर पहले बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा मीडिया के सामने आए और जिस अंदाज में जवाब दिया उसका जवाब देना कांग्रेस के लिए आसान नहीं होगा. देखें एक और एक ग्यारह.
Political Ruckus is going on in Loksabha on National Herald Case. The ruling party and opposition are targeting each other in National Herald Case. Rahul Gandhi is saying that now we will start a battle, and we will not do any requests.