scorecardresearch
 
Advertisement

Drugs case: Nawab Malik ने Fadnavis पर बोला हमला, Sameer Wankhede को बताया ड्रग रैकेट का किंगपिन

Drugs case: Nawab Malik ने Fadnavis पर बोला हमला, Sameer Wankhede को बताया ड्रग रैकेट का किंगपिन

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने एक बार फिर ड्रग्स केस को लेकर सोमवार को प्रेस वार्ता की. इस दौरान नवाब ने जयदीप राणा और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के रिश्ते को लेकर सवाल उठाए. एनसीपी ने नेता ने मुंबई के स्वापक नियंत्रण ब्युरो (एनसीबी) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को ड्रग्स रैकेट का किंगपिन बताया. और कहा- वानखेड़े को फडणवीस ने ही नियुक्त किया है. नवाब के आरोप पर फडणवीस ने पलटवार करते हुए कहा- 'मलिक ने फुलझड़ी जलाई, मैं बम फोड़ूंगा'. देखें वीडियो.

Nationalist Congress Party leader and Cabinet minister in Maharashtra Government Nawab Malik continues to attack Mumbai NCB Zonal Director Sameer Wankhede and BJP Devendra Fadnavis. On Monday, Malik says- Jaydeep Rana who is currently in jail in connection with a drug trafficking case has relations with Fadnavis. Drugs business in the state grew under his tenure. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement